सात स्टार विलेज इंद्रधनुष स्कीम के तहत 23 मार्च को सम्मानित होंगी पंचायतें

जागरण संवाददाता, करनाल : ¨लगानुपात में सुधार, शिक्षा, स्वच्छता, भाईचारा, वातावरण निर्माण, स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Feb 2018 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 05 Feb 2018 06:36 PM (IST)
सात स्टार विलेज इंद्रधनुष स्कीम के तहत 23 मार्च को सम्मानित होंगी पंचायतें
सात स्टार विलेज इंद्रधनुष स्कीम के तहत 23 मार्च को सम्मानित होंगी पंचायतें

जागरण संवाददाता, करनाल : ¨लगानुपात में सुधार, शिक्षा, स्वच्छता, भाईचारा, वातावरण निर्माण, सुशासन व सामाजिक भागीदारी बनाने जैसे निर्णयों से कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने के लिए सरकार ने 7-स्टार विलेज इंद्रधनुष गांव स्कीम शुरू की है। स्कीम का मकसद पंचायतों को और अधिक कार्यकुशल व सुदृढ़ बनाना है। उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि सरकार की यह स्कीम 26 जनवरी को लांच हो चुकी है। सैवन-स्टार विलेज का सम्मान प्राप्त करने के लिए पंचायतों को विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। एक प्रश्नमाला में अलग-अलग सवालों के जवाब देने होंगे और दिए गए जवाबों के आधार पर अंक मिलेंगे। पंचायतों को यह सब करने के लिए 25 फरवरी तक का समय दिया गया है। 20 मार्च को परिणामों की घोषणा होगी और बैस्ट स्कोर हासिल करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत हर वर्ष प्रदेश की 10 प्रतिशत पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। परिणामों की घोषणा होने के बाद 23 मार्च को सम्मान समारोह आयोजित कर चुनी हुई पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी