गुरमीत ने जीता गुर्ज कुश्ती का खिताब

श्री जगदंबा देवी पंखा दंगल कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित दंगल में गुर्ज कुश्ती का फाइनल गुरमीत करनाल ने जीता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 08:40 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 08:40 AM (IST)
गुरमीत ने जीता गुर्ज कुश्ती का खिताब
गुरमीत ने जीता गुर्ज कुश्ती का खिताब

जागरण संवाददाता, करनाल

श्री जगदंबा देवी पंखा दंगल कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित दंगल में गुर्ज कुश्ती का फाइनल गुरमीत करनाल ने जीता। गुरमीत ने दिनेश मधुबन को हराया। दंगल के इस बड़े आयोजन में लगभग 200 पहलवानों ने हिस्सा लिया। कमेटी की ओर से विजेताओं सहित उपविजेताओं और कई प्रतिभागियों को लाखों रुपये के इनाम बांटे गए। कमेटी के प्रधान रामधन कांबोज व वरिष्ठ उपप्रधान रामचंद पाला पहलवान ने बताया कि 85 किलोग्राम भार वर्ग में दिनेश ने कर्मजीत को हराकर शील्ड जीती। 55 किलोग्राम भार वर्ग में सुखदेव जींद ने रजत संगोही को पराजित किया। इसी प्रकार 65 किलोग्राम भार वर्ग में नवजोत कुराली ने पवन बड़ौता को मात दी। 75 किलोग्राम भार वर्ग में सुनील उचाना ने देवेश मधुबन को हराया। दंगल के समापन समारोह में समाजसेवी नीरज गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने विजेता पहलवानों को शील्ड और नगद इनाम बांटे। नीरज गुप्ता ने श्री जगदंबा देवी पंखा दंगल कमेटी 71 सालों से हरियाणा के पारंपरिक खेल का आयोजन करती आ रही है। कुश्ती में हरियाणा के पहलवानों ने विश्व में पहचान बनाई है। कमेटी का पहलवानों का भविष्य संवारने में बड़ा योगदान रहा है। निर्णायक मंडल में संजय खत्री हांसी, राजेश, आशीष घोघड़ीपुर, सुरेंद्र बड़ौता और विनोद कांबोज शामिल रहे। इस अवसर पर रामचंद पाला पहलवान, नर सिंह, मदन लाल, फूल सिंह, राजिद्र नंबरदार, इंद्र सिंह, विनोद कुमार और अनिल कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी