सीए विद्यार्थियों को बताए जीएसटी के नियम व विशेषताएं

जागरण संवाददाता, करनाल अग्रवाल धर्मशाला करनाल में चार्टड स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रधान एसपी ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 03:00 AM (IST)
सीए विद्यार्थियों को बताए जीएसटी के नियम व विशेषताएं
सीए विद्यार्थियों को बताए जीएसटी के नियम व विशेषताएं

जागरण संवाददाता, करनाल

अग्रवाल धर्मशाला करनाल में चार्टड स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रधान एसपी लाठर सीए की अध्यक्षता में जीएसटी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सीए विद्यार्थियों को जीएसटी के नियम और विशेषताएं, उसका क्षेत्र एवं कर प्रणाली के बारे में विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करना रहा। इस प्रोग्राम में दूरसंचार द्वारा द्वारा बीओएस के चेयरमैन सीए अतुल गुप्ता जीएसटी के प्रवक्ता रहे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सीए एसपी लाठर करेंगे। इसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रोग्राम में दूसरे जिलों से भी विद्यार्थियों ने आकर भाग लिया। जिसमें करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, दिल्ली से भी विद्यार्थियों ने आकर भाग लिया। इस प्रोग्राम में ब्रांच चेयरमैन सीए अमित गुप्ता, वाईस चेयरमैन सीए मान विजेंद्र, सचिव सीए दिनेश गांधी, कोषाध्यक्ष सीए प्रवीन मित्तल, सीए अनिरुद्ध ¨जदल, सीए सार्थक मित्तल प्रोग्राम कॉर्डिनेटर एवं कासा टीम के सदस्य हर¨जद्र ¨सह व आयुषी बंसल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी