जनता को सुशासन देना सरकार की प्राथमिकता : अमरेंद्र ¨सह

जागरण संवाददाता, करनाल ओएसडी अमरेंद्र ¨सह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 03:01 AM (IST)
जनता को सुशासन देना सरकार की प्राथमिकता : अमरेंद्र ¨सह
जनता को सुशासन देना सरकार की प्राथमिकता : अमरेंद्र ¨सह

जागरण संवाददाता, करनाल

ओएसडी अमरेंद्र ¨सह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा तीन साल के दौरान अभूतपूर्व कार्य करवाएं हैं, जिससे हर वर्ग के लोगों को फायदा मिल रहा है और अब विकास के मामले में प्रदेश की तस्वीर बदली-बदली नजर आ रही है। जनता को सुशासन देना सरकार की प्राथमिकता है। ओएसडी अमरेंद्र मंगलवार को स्थानीय कैंप कार्यालय में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन शिकायतों का निवारण करने उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करनाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विधानसभा क्षेत्र है। इस क्षेत्र के लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मेरी ड्यूटी लगाई गई है। इन आदेशों की अनुपालना में सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को कैंप कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुनी जाती हैं। न्यायालय में विचाराधीन मामलों को छोड़कर अधिकांश शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाता है, ताकि हर व्यक्ति संतुष्ट होकर जाए और सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़े।

एक सवाल के जवाब में ओएसडी ने बताया कि लोगों की शिकायतों का स्वरूप अलग-अलग होता है जिनमें मुख्यत: कुछ शिकायतें निजी छोटे-छोटे मामलें तथा कुछ सामूहिक समस्याएं शामिल होती हैं। जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान करनाल जिला की जनता के अलावा प्रदेशभर से लोग इन दिनों में आते रहते हैं। अधिकांश लोगों की समस्याओं का यहीं पर ही समाधान हो जाता है और उन्हें चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ता। मंगलवार को ओएसडी ने जन सुनवाई के दौरान 165 समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, अमर ठक्कर, कुलदीप शर्मा, नरेंद्र गोरसी, सुनील गोयल, अमृतलाल जोशी, बलवान नरूखेड़ी व विकास कुमार सहित पंचायती राज के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी