राजकीय महाविद्यालय में मनाया एनएसएस का स्वर्ण जयंती समारोह

डॉ. राजेश रानी ने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट की ओर से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों को समाजसेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 08:17 AM (IST)
राजकीय महाविद्यालय में मनाया एनएसएस का स्वर्ण जयंती समारोह
राजकीय महाविद्यालय में मनाया एनएसएस का स्वर्ण जयंती समारोह

जागरण संवाददाता, करनाल : पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजन लांबा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उप प्राचार्या डॉ. राजेश रानी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

डॉ. राजेश रानी ने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट की ओर से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों को समाजसेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. राजन लांबा ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए शानदार मंच है। एनएसएस के मंच के माध्यम से सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन की दिशा में कार्य किया जा सकता है। उन्होंने एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनएसएस का इतिहास गौरवशाली है और पिछले 50 वर्षो में हासिल की गई उपलब्धियां अनुकरणीय हैं।

इस मौके पर महाविद्यालय में प्रांगण में जागरूकता रैली, लघु नाटिका, और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने कुपोषण से दूर, स्वच्छ भारत और सोच समझकर मतदान करने का संदेश दिया।

भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष का विद्यार्थी हरे कृष्ण पहले स्थान पर और बीए प्रथम वर्ष का विद्यार्थी मनदीप दूसरे स्थान पर रहा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने स्वयंसेवकों को सही पोषण लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. शिखा, संदीप व विकास मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी