मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाएं बांटीं

लायंस कल्ब करनाल द्वारा आज हांसी रोड में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 08:06 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 08:06 AM (IST)
मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाएं बांटीं
मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाएं बांटीं

फोटो---55 नंबर है। जागरण संवाददाता, करनाल

लायंस कल्ब करनाल द्वारा आज हांसी रोड में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें डॉ. कमल चराया, डॉ. सचिन परुथी और डॉ. नुपुर चराया ने मरीजों की जांच की। उन्हें मुफ्त दवाएं भी वितरित की। क्लब के प्रधान विनीत भाटिया ने कहा कि लायंस क्लब करनाल हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रहा। संस्था की ओर से इसी प्रकार इस माह में काफी कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने घोषणा की कि संस्था की तरफ से अब हर रविवार सदर बाजार के श्री रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में लंगर का आयोजन लगातार नियमित रूप से किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रमों में सहयोग करने पर सभी का धन्यवाद भी दिया। संस्था की ओर से इस कार्यक्रम के साथ ही पौधारोपण किया और पोलिथिन के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर विनीत भाटिया, विनोद खेतरपाल, रमेश ग्रोवर, सुरेंद्र मरवाहा, आकाश बांगिया, अनिल भगत, महेंद्र बत्तरा, वीरेंद्र चोपड़ा, परवेश गाबा, जीएस भंडारी, राजेश, सायेश और तानिश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी