अपोलो स्कूल का छात्र शौर्य क्विज में प्रथम

जीटी रोड दादूपुर खुर्द स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय क्यू इंडिया क्विज के अंतिम चरण का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 08:47 AM (IST)
अपोलो स्कूल का छात्र शौर्य क्विज में प्रथम
अपोलो स्कूल का छात्र शौर्य क्विज में प्रथम

जागरण संवाददाता, करनाल : जीटी रोड दादूपुर खुर्द स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय क्यू इंडिया क्विज के अंतिम चरण का आयोजन किया गया। को-ऑर्डिनेटर मानसी शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित थी। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में आयोजित किया, जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा 5वीं से सातवीं, द्वितीय वर्ग में कक्षा 8वीं से 10वीं और तृतीय वर्ग में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम चरण 9 से 27 अगस्त तक हरियाणा के 10 जिलों के लगभग 10,000 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। 300 छात्र और छात्राओं का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया। राहुल गुप्ता डायरेक्टर अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की अध्यक्षता में अंतिम चरण में क्विज मास्टर प्रांजल शर्मा ने प्रत्येक कैंडिडेट से दो-दो प्रश्न पूछे और द्वितीय चरण बजर चरण था, जिसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धर्मवीर सिंह एक्स चीफ सेक्रेटरी हरियाणा की ओर से दीप प्रज्वलित करके किया। अपोलो इंटरनेशनल स्कूल करनाल के शौर्य शर्मा, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल (पानीपत) के हर्ष, हिसार के साहिल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र के अरमान, जेपीएस असंध की निशा विजेता रही। इस अवसर पर प्रिसिपल रोमित शर्मा, प्रोमिता मिश्रा, महेश पांडे, शिव शर्मा और अमन त्यागी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी