ऑनलाइन कंपनी के नाम पर महिला पार्षद से ठगी

ऑनलाइन कंपनी के नाम पर महिला पार्षद से ठगी 1- एक लाख रुपये दिए गए थे आरोपित महिला को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 05:04 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 05:04 AM (IST)
ऑनलाइन कंपनी के नाम पर महिला पार्षद से ठगी
ऑनलाइन कंपनी के नाम पर महिला पार्षद से ठगी

ऑनलाइन कंपनी के नाम पर महिला पार्षद से ठगी

1- एक लाख रुपये दिए गए थे आरोपित महिला को

2 चेक के माध्यम से किया गया था उसे भुगतान

4 - पांच साल से पार्षद की इस महिला से पहचान पार्षद रजनी चुघ की शिकायत पर केस दर्ज, चल रही है तलाश

पानीपत में मनी ट्रांसफर का काम करती थी आरोपित महिला संवाद सहयोगी, घरौंडा: नगरपालिका की मनोनीत महिला पार्षद के साथ मनी ट्रांसफर कारोबार के नाम पर धोखाधड़ी हो गई।

शहर के एसडी मंदिर के नजदीक रहने वाली पार्षद रजनी चुघ ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि शहर की ही रहने वाली कृष्णा शर्मा नामक महिला से उसकी करीब चार-पांच साल से जान-पहचान थी। वह पानीपत में मनी ट्रांसफर कारोबार करती है और अक्सर यहां आती-जाती थी। उसने इस कारोबार में हिस्सेदार बनने का ऑफर दिया। इसके साथ ही कई तरह के फायदे बताए। वह कृष्णा की बातों में आ गई। यही नहीं, विश्वास दिलाने के लिए कृष्णा ने इस करार का स्टांप पेपर बनाया और वह भी अपने पास ही रख लिया।

हिसाब-किताब के लिए कृष्णा उसे कई महीने तक गुमराह करती रही। बार-बार कहने पर उसने उसे एक-एक लाख रुपये के दो चेक थमा दिए। उसकी ओर से जब इन चेक को बैंक में लगाया गया तो ये बाउंस हो गए। उसने यह बात कृष्णा को बताई तो उसने आश्वासन दिया कि वह कारोबार में हुए लाभ के दो लाख रुपये दे देगी। अब आरोपित महिला का कोई पता नहीं चल पा रहा है। उधर, एसएचओ मोहन लाल का कहना है कि फिलहाल शिकायत मिली है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी