अतिथि अध्यापकों का आमरण अनशन समाप्त

सेक्टर-12 स्थित मैदान में अतिथि अध्यापकों का आमरण अनशन 22वें दिन समाप्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:37 AM (IST)
अतिथि अध्यापकों का आमरण अनशन समाप्त
अतिथि अध्यापकों का आमरण अनशन समाप्त

जागरण संवाददाता, करनाल : सेक्टर-12 स्थित मैदान में अतिथि अध्यापकों का आमरण अनशन 22वें दिन समाप्त कर दिया गया। प्रदेश भर से पहुंचे शिक्षकों ने मांगे पूरी न होने के कारण रोष व्यक्त किया। प्रदेश से ्रअतिथि अध्यापक संघर्ष समिति के ब्लॉक, जिला व राज्य के पदाधिकारियों ने आचार संहिता लगने के बाद बैठक में आमरण अनशन को समाप्त करने का फैसला लिया। धरनास्थल पर शहीद राजरानी के पिता रणधीर कुंडू ने जूस पिलाकर राजकुमार काली रमन का अनशन समाप्त किया। संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मैना यादव ने कहा कि रोजगार नियमितीकरण के लिए 22 दिन तक अनशन किया। परंतु सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी रही व अपने चुनावी घोषणापत्र के पहली कलम से नियमित करने के वादे को नहीं निभाया, जिससे 15 हजार अध्यापकों में रोष है। इस मौके पर सतीश शर्मा, राधा कृष्ण, सुभाष खटाना, हरदीप गिल, प्रदीप बतान, राजेश मलिक, नितिन लांबा, राजीव चांदखेड़ी, कर्मवीर जागलान, इकबाल सैनी, नरेंद्र संधू, संजीव ठाकुर, इंद्रजीत अहलावत, इंदु मलिक, सीमा ठाकुर, सरोज, निष्ठा चौधरी और अनीता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी