नारेबाजी कर किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

असंध में भारतीय किसान यूनियन व अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक गुरुद्वारा डेरा साहिब मे ब्लाक प्रधान जीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 08:08 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 08:08 AM (IST)
नारेबाजी कर किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
नारेबाजी कर किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

संवाद सहयोगी, असंध : भारतीय किसान यूनियन व अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक गुरुद्वारा डेरा साहिब मे ब्लाक प्रधान जीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई। किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार नवजीत कौर बराड़ को सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा सिंह आर्य ने कहा कि किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। सरकार अनाज मंडियों से खरीद बंद करना चाह रही है। धान के सीजन मे पराली जलाने पर किसानों के चालान किए थे, यदि सरकार मुकदमे वापस नहीं लेगी तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर गु रमुख सिंह, मास्टर रामकुमार, छत्रपाल सिधड, कुलवंत सिंह, कैप्टन लखी राम, सुखा सिंह वडैच, लखपत शास्त्री, फतेह सिंह झींडा, सुखवंत खांडाखेडी, मुख्यतार सिंह, अंग्रेज कबुलपुरखेडा, सुभाष उपलानी, भाग सिंह, रिछपाल, शोभा सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी