शिविर में 182 बच्चों की आंखें जांचीं

लायंस क्लब करनाल ने अशोका कॉलोनी में शिविर लगाकर श्रद्धानंद अनाथालय के 182 बच्चों की आंखों की जाच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:02 AM (IST)
शिविर में 182 बच्चों की आंखें जांचीं
शिविर में 182 बच्चों की आंखें जांचीं

जागरण संवाददाता, करनाल : लायंस क्लब करनाल ने अशोका कॉलोनी में शिविर लगाकर श्रद्धानंद अनाथालय के 182 बच्चों की आंखों की जाच की गई। डॉ. नृपुर चराया ने बताया कि इनमें से जिन बच्चों को आंखों को चश्मों की जरूरत थी, उन्हें लायंस क्लब की ओर से दिए गए। आंखें जांचने के बाद डॉ. नृपुर चराया ने बताया कि सभी को आंखों की जांच निश्चित समय अवधि में करवाते रहना चाहिए, इससे आंखों के कमजोर होने का खतरा नहीं रहता। लायंस क्लब प्रधान विनीत भाटिया और मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मरवाहा ने बताया कि सदर बाजार के श्री रघुनाथ मंदिर में प्रत्येक रविवार को लंगर सेवा भी लगातार चलाई जा रही है। मीनाक्षी गांधी और सोनिया चोपड़ा का अहम योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी