नेत्र जांच शिविर में 108 मरीजों को जांचा, चश्मे वितरित

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 108 महिला-पुरुषों ने आंखों की जांच कराई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:45 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:45 AM (IST)
नेत्र जांच शिविर में 108 मरीजों को जांचा, चश्मे वितरित
नेत्र जांच शिविर में 108 मरीजों को जांचा, चश्मे वितरित

संवाद सहयोगी, घरौंडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर विधायक हरविद्र कल्याण के दिशा -निर्देशों पर क्षेत्र में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 108 महिला-पुरुषों ने आंखों की जांच कराई। बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित नेत्र जांच शिविर में डा. रवि, डा. सुनील भारद्वाज ने लोगों की आंखों का चेकअप किया। कैंप में 108 महिला-पुरुषों की आंखों का चेकअप किया गया। इनमें से 80 लोगों को चश्मे वितरित किए गए। 28 लोगों में मोतियाबिद पाया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रमेश बैरागी, पूर्व नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, नपा चेयरमैन अमरीक सिंह, मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप,नरेश कैमला, जोगिद्र राणा, रविद्र त्यागी, गुलाब सिंह कश्यप, अनिल ठकराल, अंकित जैन,सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, पवन जैन, तरसेम राणा, अंकित जैन, नरेंद्र प्रजापत, सतीश बजाज, अनिल बल्हेडा, सुभाष बरसत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी