ईवीएम निकालते समय कराई जाएगी वीडियोग्राफी, हर काउंटिग के बाद होंगे आरओ के हस्ताक्षर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतगणना तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतों की गिनती का कार्य भारत चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सावधानी पूर्वक किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 08:52 PM (IST)
ईवीएम निकालते समय कराई जाएगी वीडियोग्राफी, हर काउंटिग के बाद होंगे आरओ के हस्ताक्षर
ईवीएम निकालते समय कराई जाएगी वीडियोग्राफी, हर काउंटिग के बाद होंगे आरओ के हस्ताक्षर

जागरण संवाददाता, करनाल : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतगणना तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतों की गिनती का कार्य भारत चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सावधानी पूर्वक किया जाए। जल्दबाजी न करें क्योकि इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने की बात नहीं है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गिनती प्रक्रिया में राउंड अनुसार सभी टेबलों के मतों के परिणाम को पीडीएफ में प्रेषित करें। ईवीएम स्ट्रोंग रूम पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध बनाए रखें। स्ट्रोंग रूम के बाहर किसी प्रकार की घटना न हो। रूम से ईवीएम निकालते समय उसकी वीडियोग्राफी कराई जाए। मतगणना हॉल में ड्यूटी के अलावा और किसी का उपस्थित रहना वर्जित रहेगा। पारदर्शिता के लिए हर काउंटिग के बाद आरओ के हस्ताक्षर होने चाहिएं।

जिला के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों पर जाकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी