कर्मचारियों ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड कार्यालय के प्रांगण मे एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान कर्मबीर शर्मा ने की। मंच का संचालन ब्लाक सचिव राजेश शर्मा ने किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अनुराग ढालिया को ज्ञापन सौंपा। सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान कर्मबीर शर्मा ने कहा कि इस कोरोना महामारी के समय देश व प्रदेश का कर्मचारी कोरोना योद्धा के रुप मे अपनी सेवाएं दे रहा है। कर्मचारी नेता राजेश शर्मा व कपिल शर्मा ने कहा कि पूजीपतियों के हकों मे श्रम कानूनों मे मजदूर विरोधी किए गए बदलावों को रद किया जाए। इस अवसर पर महेंद्र पाल कपिल शर्मा नरेंद्र पहल सत्यपाल जेई सुलतान चोचडा चैन सिंह राममेहर मनोज बलवंत मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:21 AM (IST)
कर्मचारियों ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कर्मचारियों ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, असंध : सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड कार्यालय के प्रांगण मे एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान कर्मबीर शर्मा ने की। मंच का संचालन ब्लाक सचिव राजेश शर्मा ने किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अनुराग ढालिया को ज्ञापन सौंपा। सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान कर्मबीर शर्मा ने कहा कि इस कोरोना महामारी के समय देश व प्रदेश का कर्मचारी कोरोना योद्धा के रुप मे अपनी सेवाएं दे रहा है। कर्मचारी नेता राजेश शर्मा व कपिल शर्मा ने कहा कि पूजीपतियों के हकों मे श्रम कानूनों मे मजदूर विरोधी किए गए बदलावों को रद किया जाए। इस अवसर पर महेंद्र पाल, कपिल शर्मा, नरेंद्र पहल, सत्यपाल जेई, सुलतान चोचडा, चैन सिंह, राममेहर, मनोज, बलवंत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी