संस्कारों के बिना बच्चों की शिक्षा अधूरी : चौहान

इंटरनेशनल स्कूल में बैसाखी का पर्व जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 09:03 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 09:03 AM (IST)
संस्कारों के बिना बच्चों की शिक्षा अधूरी : चौहान
संस्कारों के बिना बच्चों की शिक्षा अधूरी : चौहान

संवाद सूत्र, निगदू : एंथम इंटरनेशनल स्कूल में बैसाखी का पर्व जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशेषतौर पर नन्ही छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गिद्दे ने सबका मन मोह लिया। सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व समृति चिन्ह वितरित किए गए। चेयरमैन एसपी चौहान ने कहा कि बैसाखी का त्यौहार ईश्वर के प्रति व शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। उन्होंने कहा कि संस्कारों के बिना बच्चों की अधूरी होती है। डायरेक्टर वीना खेत्रपाल ने बच्चों को अनुशासन व परिश्रम के के साथ अपने लक्ष्य के लिए काम करने को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य मनोज गौतम ने विस्तार से जलियांवाला बाग, सिख पंथ की स्थापना, भगवान राम का जीवन चरित्र, शक्ति के रूप में नारी की पूजा व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में बताया। इस अवसर पर सीमा चौहान, राजीव राणा, सुरेश अरोड़ा, विभूति राणा, पूजा शर्मा, सतीश कुमार, नवनीत, रजवंत, रेखा, अरविद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी