गुरुनानक खालसा कॉलेज में नाटक से हरित क्रांति पर बल

गुरुनानक खालसा कॉलेज में वन विभाग के सौजन्य से पौधागीरी नाटक का मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 08:45 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 08:45 AM (IST)
गुरुनानक खालसा कॉलेज में नाटक से हरित क्रांति पर बल
गुरुनानक खालसा कॉलेज में नाटक से हरित क्रांति पर बल

जागरण संवाददाता, करनाल : गुरुनानक खालसा कॉलेज में वन विभाग के सौजन्य से पौधागीरी नाटक का मंचन किया। जिला वन अधिकारी विजेंद्र कुमार मुख्य अतिथि रहे, जबकि अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने की। एनएसएस के विद्यार्थियों ने भी इस नाटक का लुत्फ उठाया और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हरित क्रांति पर बल दिया। विजेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में मन से कार्य करना चाहिए। किसी भी प्रकार का दिखावा न करते हुए पौधारोपण करें और ज्यादा से ज्यादा ना केवल पौधे लगाएं, बल्कि देखभाल भी करें। पुलिस मुख्यालय पंचकूला से इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि पानीपत और करनाल के अनेक छात्र-छात्राएं विभिन्न मंचों पर जाकर पौधागिरी नाटक का मंचन कर रहे हैं। नाटक में मोनिका, मुकेश, सोनी, ममता, रेणू, मुस्कान, पूजा और पंकज ने अभिनय किया। मंच का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीर सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. कृष्ण अरोड़ा, प्रो. पूजा चौधरी, प्रो. प्रितपाल, प्रो. जतिद्र, प्रो. अमीर सिंह और प्रो. रीति कौशल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी