मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी असंध गांव रंगरूटीखेड़ा में राष्ट्रीय संगठन हमारा परिवार की असंध इकाई की म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:21 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:21 AM (IST)
मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श
मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी, असंध : गांव रंगरूटीखेड़ा में राष्ट्रीय संगठन हमारा परिवार की असंध इकाई की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें इकाई के सदस्यों ने भाग लिया।

इकाई प्रमुख अमन गर्ग ने बताया कि असंध के कार्यकर्ता अपनी इकाई को मजबूत करने के लिए नए प्रयोग करते आ रहे हैं। इसी संदर्भ में असंध इकाई को और अधिक मजबूत करने के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 2 माह का समय तय किया गया हैं। अभियान के अंतर्गत 100 सक्रिय लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अधिकतम लोगों को संगठन से जोड़ने का काम करेगी। अभियान का मुख्य उदेश्य अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ना है ।

सं़गठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष ने बताया कि स्वदेशी की भावना से ओतप्रोत राष्ट्रीय संगठन हमारा परिवार इसी प्रकार की गतिविधियां चलाता रहता है। इस अवसर पर डा. बूटी राम, डा. चंद्रमोहन, अवतार सरपंच, हरिकृष्ण अरोड़ा, विपिन गर्ग, राकेश, विशाल गोयल, अनुराग शर्मा, नरेंद्र वकील, नरेश कुमार हरिश उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी