करनाल स्टील स्टरिग एसोसएशिन ने किया मांगों पर मंथन

जागरण संवाददाता करनाल करनाल स्टील स्टरिग एसोसिएशन की मासिक मीटिग सेक्टर-7 में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:58 AM (IST)
करनाल स्टील स्टरिग एसोसएशिन ने किया मांगों पर मंथन
करनाल स्टील स्टरिग एसोसएशिन ने किया मांगों पर मंथन

जागरण संवाददाता, करनाल : करनाल स्टील स्टरिग एसोसिएशन की मासिक मीटिग सेक्टर-7 में हुई। मीटिग में एसोसिएशन की मांगों एवं समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान महेश शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लेबर व डीजल के रेट बढ़ने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते प्लेन छत का रेट अब 16 रुपये प्रति स्कवेयर फुट निर्धारित किया गया है। शहर में शटरिग के सामान की चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसको लेकर जल्द ही जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा और इसकी रोकथाम को लेकर ज्ञापन भी दिया जाएगा।कबाडी एसोसिएशन से भी इस संबंध में बातचीत की गई है।

बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया, जिसमें कृष्ण शर्मा को मधुबन एवं घरौंडा हल्का प्रधान, सुखदेव को मीरा घाटी चौक का प्रधान, विक्रमजीत को पाल नगर एवं काछवा का प्रधान, अनिल को नरूखेड़ी व जुंडला का प्रधान, सतीश कुमार व दीपक को पूंडरी का प्रधान, रिकू सैनी को मूनक क्षेत्र प्रधान व अमित कांबोज को कानूनी सलाहकार बनाया गया। बावा बलड़ी को मुख्य सलाहकार, गुरमीत सिंह को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। मंच संचालन कर्मबीर ने किया। इस अवसर पर संदीप मिड्डा, हरदीप सिंह, कुलदीप भिडर, पुनीत गुप्ता, सुल्तान, राजू, गुरनाम सिंह, अवजिद्र सिंह, रविद्र पांचाल, विशाल, तेजिद्र सिंह, बलविद्र राणा, सोनू राणा, प्रदीप, राम आसरे, ज्ञान, विक्की, कुलविद्र सिंह, शेरा, अंशुल गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी