ढाबे की 'दाल' में भी चुनावी 'तड़का'

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने की जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 08:57 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:13 AM (IST)
ढाबे की 'दाल' में भी चुनावी 'तड़का'
ढाबे की 'दाल' में भी चुनावी 'तड़का'

सेवा सिंह, करनाल:

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने की जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। दूसरी ओर समर्थक भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। प्रत्याशियों की इसी कसरत के बीच करनाल ही नहीं दिल्ली से चंडीगढ़ तक के लोगों पर भी चुनाव का खुमार है। जीटी रोड पर स्थित जिन होटल और ढाबों पर खाने के दौरान हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों के राहगीर कभी परिवार तो कभी भाईचारे की बातचीत करते थे आज वे भी चुनावी रंग में पूरी तरह रगें हैं। चुनाव का यह खुमार राहगीरों पर चढ़ा हुआ है और हर सीट का आंकलन करने के साथ-साथ प्रदेश में आने वाली सरकार पर चर्चा की जाने लगी है।

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से पौने दो बजे तक दैनिक जागरण जब इन ढाबों पर हो रही चर्चा में शामिल हुआ तो राहगीरों ने खुलकर विचार रखे। इसमें न केवल आज भी मोदी का जादू दिखाई दिया तो विपक्ष की कमजोरी पर भी चर्चा रही। भाई साहब, माहौल तो साफ है: रावत

मूलरूप से हिसार के रावत खेड़ा निवासी सुखबीर सिंह खाना खाने के लिए झिलमिल ढाबे पर रुके। उनके साथ शिल्पी अरोड़ा और राजेंद्र कुमार गोंदर भी थे। सुखबीर सिंह का कहना था कि भाई साहब माहौल तो साफ है। इसी ताल में ताल मिलाई। इसी बीच राजेंद्र कुमार कहते हैं कि वर्तमान सरकार ही ठीक है, जिस पर कुछ भरोसा है। सुखबीर ने कहा कि वे फिलहाल चंडीगढ़ रहते हैं। वहां भी यही चर्चा रहती है। दिल्ली में भी यहां के चुनाव की चर्चा : जसबीर

ढाबे पर ही कुरुक्षेत्र के गांव खिड़की और दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी कारोबारी जसबीर सिंह का कहना है कि हरियाणा के चुनावों की धमक दिल्ली में खूब सुनाई दे रही है। दिनभर और देररात तक चुनावों चर्चा की जाती रहती है, जिसमें अधिकतर लोग बीजेपी को ही मजबूत बता रहे हैं। साथ बैठे अनिल कुमार ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि यह बात तो सही है कि चर्चा भाजपा के चुनाव जीतने और कांग्रेस में चल रही खींचतान पर ही होती है। अब तो 60 सीटों से आगे की बात है

ढाबे पर खाना खा रहे गांव करनाल क्षेत्र के गांव कैलाश वासी संदीप पोसवाल, नीलोखेड़ी क्षेत्र के गांव शामगढ़ वासी विजय कुमार, घरौंडा क्षेत्र के गगसीना निवासी बसंत संधू भी चुनावी चर्चा में मशगूल थे। संदीप पोसवाल कहते है कि इस बार सरकार भाजपा की बननी है। इसी बीच नमस्ते चौक के रहने वाले पवन कुमार का कहना था कि पिछले लोकसभा चुनावों में शुरू हुआ मोदी इफेक्ट आज भी युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीजेपी प्रदेश सरकार की किसी भी स्तर पर कोई खामी रही है तो उस पर पर्दा गिराने में मोदी का जादू ही बहुत है। उन्होंने कहा कि इस बार तो विपक्ष बीजेपी का मुकाबला कर ही नहीं पा रहा है।

chat bot
आपका साथी