हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस चौकी के सामने किया प्रदर्शन

सदर बाजार चौकी के सामने लोगों ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:38 AM (IST)
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस चौकी के सामने किया प्रदर्शन
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस चौकी के सामने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, करनाल : सदर बाजार चौकी के सामने में रविवार की रात को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। परिजनों ने करीब 10 मिनट तक चौकी का गेट भी बंद करके रखा और रात को ही हाइवे जाम करने की चेतावनी दी। परिजनों का कहना है कि डॉ. पुपिद्र सिंह की हत्या के आरोपी अपने घर आए हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस इसके बाद भी सर्तक नहीं हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज जगदीश पांडेय ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। मामला बढ़ने पर डीएसपी सिटी बलजिद्र सहित मौके पर पहुंच और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद जाकर परिजन शांत हुए। यह है मामला

मृतक डॉ. पुपिद्र की बेटी करमिद्र कौर के अनुसार उसके पिता डॉ. पुपिद्र आयुर्वेदिक डॉक्टर थे। उसके पिता ने सितंबर 2018 में पड़ोसी तेजिद्र को बाइक बेची थी। करीब दस दिन बाइक चलाने के बाद तेजिद्र ने बाइक वापस देने को कहा। उसके पिता ने एक हजार रुपए मंदिर में देने को कहा और बाइक वापस ले ली। 28 सितंबर 2018 को जब उसके पिता डॉ. पूपिद्र सुबह सैर करने जा रहे थे तो रंजिश रख रहे तेजेंद्र सिंह, अमृत सिंह, मनजीत कौर, रोहित, हैप्पी, रेखा, राजू ने गंडासी, लाठी व डंडों से उसके पिता पर हमला कर दिया। उसके पिता को सिर से लेकर पांव तक कई जानलेवा चोटें मारी। डॉक्टरों ने उसके पिता को चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। उसके पिता के जख्मों में इंफेक्शन हो गया था और 30 अप्रैल 2019 को उसके पिता की मौत हो गई। सीएम से मिलने पर पुलिस ने हत्या की धाराएं लगाई हैं। सीआइए-3 को सौंपी गई है जांच-डीएसपी

डॉ. पुपिद्र का मामला कोर्ट में चल रहा है, कोर्ट के आदेश पर ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। क्योंकि पहले इन आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है। इस मामले की जांच सीआईए-3 को सौंप दी है और दोबारा से बोर्ड से जांच के भी निर्देश दे दिए हैं। पहले बोर्ड में सामने आया था कि डॉ. पुपिद्र की मौत किडनी फेल होने से हुई थी।

बलजिद्र सिंह, सिटी डीएसपी करनाल।

chat bot
आपका साथी