आयोग के चेयरमैन पर कार्रवाई की मांग

जिला करनाल ब्राह्माण सभा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंप कर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती और प्रश्न पत्र तैयार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 05:47 PM (IST)
आयोग के चेयरमैन पर कार्रवाई की मांग
आयोग के चेयरमैन पर कार्रवाई की मांग

जासं, करनाल : जिला करनाल ब्राह्माण सभा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंप कर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती और प्रश्न पत्र तैयार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ब्राह्माण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि अधिकारियों ने पढ़ा लिखा होने के बावजूद यह घटिया काम किया है। अफसरों की मानसिकता खराब हो चुकी है और ये लोग समाज को तोड़ने का षडयंत्र रच रहे हैं। ब्राह्माण समुदाय ने हमेशा समाज और देश हित में काम करते हुए त्याग और बलिदान देने के काम किए। ब्राह्माण समाज बुद्धिजीवियों का समाज है। ब्राह्माण के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना सरासर गलत है। शीघ्र ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर राहुल बाली एडवोकेट, बीके कौशिक, टीएन अवस्थी, सुभाष शर्मा, शिवचरण शर्मा, पवन शर्मा, सुशील गौतम पूर्व सरपंच, बृजभूषण कोयर, जगदीश शर्मा पटवारी व विजेंद्र राहड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी