विधायक हरविद्र कल्याण से मिला गेस्ट टीचरों का प्रतिनिधि मंडल

विधानसभा सत्र के दौरान गेस्ट टीचरों के 5

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:20 AM (IST)
विधायक हरविद्र कल्याण से मिला गेस्ट टीचरों का प्रतिनिधि मंडल
विधायक हरविद्र कल्याण से मिला गेस्ट टीचरों का प्रतिनिधि मंडल

संवाद सहयोगी, घरौंडा : विधानसभा सत्र के दौरान गेस्ट टीचरों के 58 साल तक स्थायित्व व छह माह में महंगाई भत्ता देने की मांग को सरकार ने गंभीरता से लिया है। इससे अतिथि अध्यापकों में खुशी का माहौल है। गेस्ट टीचरों ने रविवार को विधायक हरविद्र कल्याण का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का आभार व्यक्त किया।

बता दें कि रविवार को गेस्ट टीचर एसोसिएशन के जिला प्रधान मास्टर राजकुमार के नेतृत्व में गेस्ट टीचर का प्रतिनिधि मंडल कल्याण कुटेल फार्म हाउस पर पहुंचा और विधायक हरविद्र कल्याण को धन्यवाद दिया। जिला प्रधान राजकुमार ने बताया कि कुछ समय पहले सभी गेस्ट टीचरों ने स्थानीय विधायकों के माध्यम से गेस्ट टीचरों के स्थायित्व व महंगाई भत्ते मिलने सम्बंधित अपनी मांग शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के पास भेजी थी। इस विधानसभा सत्र में सभी गेस्ट टीचरों को 58 साल तक स्थायित्व और हर 6 माह में महंगाई भत्ता देने का कानून बनाया गया। जिसके लिए 505 करोड़ का बजट सरकार ने मंजूर किया है। जिला प्रधान का कहना है कि पिछली सरकारों में वे अपनी मांगों को लेकर लड़ते रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। इस मौके पर ईश्वर, टोनी राणा, जगदीश, ईश्वर, राजेश मास्टर, लाभसिंह, प्रवीन कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी