सामाजिक समरसता के लिए बेटियों ने किया जागरूक

जागरण संवाददाता, करनाल इंडियन मीडिया सेंटर की ओर से डीएवी पीजी कॉलेज में सामाजिक समर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 02:06 AM (IST)
सामाजिक समरसता के लिए बेटियों ने किया जागरूक
सामाजिक समरसता के लिए बेटियों ने किया जागरूक

जागरण संवाददाता, करनाल

इंडियन मीडिया सेंटर की ओर से डीएवी पीजी कॉलेज में सामाजिक समरसता संदेश यात्रा में 20 कॉलेजों से 150 लड़कियों का दल पहुंचा। कार्यक्रम में विधायक हर¨वद्र कल्याण ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि समाज को एकता, भाईचारे और सामाजिक समरसता को बरकरार रखने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए। आज समाज को जोड़ने वाले कम तोड़ने वाले ज्यादा हैं। ऐसे में मीडिया ही समाज में शांति कायम रखने और समाज को जोड़ने का कार्य करता है। सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए छात्राओं ने कहा कि हमें देश के विकास में भागीदार बनना है तो एक होकर रहना होगा। जाति-पाति रूपी बेड़ियों को तोड़कर आपसी सोहार्द के साथ रहना होगा। फतेहाबाद से शुरू हुई यात्रा सभी जिलों में सामाजिक समरसता का संदेश दे रही है। कार्यक्रम में कॉलेज के ¨प्रसिपल डॉ. रामपाल सैनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी