गांव कोहंड, कैमला, अलीपूरा में ब्लीच हाउसों के बिजली कनेक्शन काटे

संवाद सहयोगी घरौंडा कोहंड अलीपूरा व पुंडरी के पास अवैध रूप से चल रहे ब्लीच हाउस क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:14 AM (IST)
गांव कोहंड, कैमला, अलीपूरा में ब्लीच हाउसों के बिजली कनेक्शन काटे
गांव कोहंड, कैमला, अलीपूरा में ब्लीच हाउसों के बिजली कनेक्शन काटे

संवाद सहयोगी, घरौंडा : कोहंड अलीपूरा व पुंडरी के पास अवैध रूप से चल रहे ब्लीच हाउस को सील करने के बाद बिजली विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। प्रदूषण विभाग द्वारा अवैध रूप से चल रहे इन ब्लीच हाउस को सील करने की कार्यवाही के बाद बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है। बिजली विभाग ने अभी तक आठ कनेक्शन काट दिए हैं। इससे ब्लीच हाउस संचालकों में हंड़कप की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि गांव कोहंड, कैमला, अलीपूरा व पुडरी गावं के पास एक दर्जन के करीब अवैध रूप से ब्लीच हाउस चल रहे हैं। प्रदूषण विभाग ने कई बार ब्लीच हाउस संचालकों को हाउस बंद करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन उन्होंने विभाग के आदेशों की अनदेखी कर दी। बिजली शहरी विभाग के एसडीओ रमेश खटकड़ ने बताया कि प्रदूषण विभाग ने ब्लीच हाउसों के कनेक्शन काटने के लिए पत्र व्यवहार किया है। दस कनेक्शन काटने के लिए पत्र लिखा गया है जिसमें आठ काट दिए हैं।

chat bot
आपका साथी