कोरोना के 16 नए मामले आए, 28 ठीक

जागरण संवाददाता करनाल कोरोना के नए स्ट्रेन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। हाल ही में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 06:21 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 06:21 AM (IST)
कोरोना के 16 नए मामले आए, 28 ठीक
कोरोना के 16 नए मामले आए, 28 ठीक

जागरण संवाददाता, करनाल: कोरोना के नए स्ट्रेन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। हाल ही में ब्रिटेन से आए एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित व्यक्ति के संपर्क आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 157671 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जबकि इनमें से 145791 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 10785 मामले पॉजिटिव है, जिनमें से 146 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 238 एक्टिव है तथा 10401 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। जिले में बुधवार को 16 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। डीसी ने बताया कि बुधवार को 28 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं।

डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है तो वे तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें। लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते, उन्हें अस्पताल में रखने के बजाय जाट धर्मशाला करनाल में स्थापित किए कोविड सेंटर में रखा जाता है। जिले में कोरोना के मामलों की स्थिति

कोरोना काल में बाहर से यात्रा करने वाले 1606 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है। इन्हें 28 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जो व्यक्ति सर्विलांस पर रखे गए हैं उनके संपर्क में आने वालों की संख्या भी 4725 है। जिन पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रखे हुए है। इस समय 170 मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जिनका कोरोना का इलाज चल रहा है। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज और अस्पताल में बुधवार को 21 मरीजों को दाखिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी