सहयोग से संभव स्वच्छ भारत का सपना : चौहान

संवाद सूत्र, नि¨सग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने का जो सपना देखा था, वह आमजन के सहयोग से संभव है। पंचायत और नगरपालिका चाहें जितने मर्जी सफाईकर्मी तैनात कर लें, लेकिन जब तक आमजन स्वच्छता के प्रति गंभीरता नहीं दिखाता, तब तक स्वच्छता अधूरी रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 01:52 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 01:52 AM (IST)
सहयोग से संभव स्वच्छ भारत का सपना : चौहान
सहयोग से संभव स्वच्छ भारत का सपना : चौहान

संवाद सूत्र, नि¨सग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने का जो सपना देखा था, वह आमजन के सहयोग से संभव है। पंचायत और नगरपालिका चाहें जितने मर्जी सफाईकर्मी तैनात कर लें, लेकिन जब तक आमजन स्वच्छता के प्रति गंभीरता नहीं दिखाता, तब तक स्वच्छता अधूरी रहेगी। नपा चेयरमैन स¨लद्र चौहान स्थानीय सीएचसी के पास डस्टबिन के बाहर अस्वच्छता को बढ़ावा देते कचरे के बारें में पूछे सवाल का जबाब देते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की बनती है, हमें अपने घरों का कचरा गली और आसपास में नही फेंकते हुए कूड़ादान में डालकर सही निष्पादन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग घरों का कचरा डस्टबिन में न डालकर दूर से ही उसके पास फेंक देते हैं।

chat bot
आपका साथी