सीटू ने किया नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों का समर्थन, 20 को करेंगे प्रदर्शन

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन की जिला इकाई के आह्वान पर कर्मचारियों ने इंडो-इजराइल प्रोजेक्ट घरौंडा से हटाए गए मजदूरों के समर्थन में प्रदर्शन किया। कर्मचारी हर्बल पार्क में एकत्र हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:23 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:24 AM (IST)
सीटू ने किया नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों का समर्थन, 20 को करेंगे प्रदर्शन
सीटू ने किया नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों का समर्थन, 20 को करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, करनाल : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन की जिला इकाई के आह्वान पर कर्मचारियों ने इंडो-इजराइल प्रोजेक्ट घरौंडा से हटाए गए मजदूरों के समर्थन में प्रदर्शन किया। कर्मचारी हर्बल पार्क में एकत्र हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर सीटू राज्य कमेटी सदस्य सुनील दत्त ने कहा कि श्रमिकों, आंगनबाड़ी वर्करों, मिड डे मील वर्करों, आशा वर्करों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के संघर्ष में सीटू उनके साथ खड़ी है। बैठक की अध्यक्षता सरोज, कमलेश व राकेश ने की तथा संचालन सीटू जिला सचिव जगपाल राणा ने किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया। हर्बल पार्क से उपमंडल अधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया गया। 20 फरवरी को करनाल में जिला स्तरीय प्रदर्शन करने का एलान किया गया।

इस मौके पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य प्रधान जगमाल ¨सह, जिला प्रधान शीशपाल ¨सह, सामाजिक सांस्कृतिक मंच के जिला प्रधान राजेंद्र ¨सह, सचिव शमशेर ¨सह, सुरेश रसीन, सूबे ¨सह, श्याम ¨सह, संदीप व राकेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी