इग्नू समन्यवयकों और परीक्षा अधीक्षकों की बैठक में मंथन

डॉ. पूनम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इग्नू ने हरियाणा में आप सबके सहयोग से एक बहुत बड़ा आयाम हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:30 AM (IST)
इग्नू समन्यवयकों और परीक्षा अधीक्षकों की बैठक में मंथन
इग्नू समन्यवयकों और परीक्षा अधीक्षकों की बैठक में मंथन

जागरण संवाददाता, करनाल : सीएसएसआरआइ (केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान) में हरियाणा के इग्नू अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश से 40 कॉर्डिनेटर ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अमित कुमार जैन और इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम कुमारी सिंह ने की।

डॉ. पूनम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इग्नू ने हरियाणा में आप सबके सहयोग से एक बहुत बड़ा आयाम हासिल किया है। जिसकी वजह से इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, करनाल का दाखिला वर्ष 2018 में बढ़कर लगभग 50 हजार हो गया है। उन्होंने इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के समस्त स्टाफ व सभी कॉर्डिनेटर्स को बधाई दी।

उन्होंने बताया कि इग्नू करनाल ने देश में पहले 5 स्थानों में जगह हासिल की है। इसके बाद सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित कुमार जैन ने आए हुए हुए सभी कॉर्डिनेटर्स से आग्रह किया कि विद्यार्थियों द्वारा जमा किए गए असाइनमेंट्स का मूल्याकंन समय रहते करवाकर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, करनाल को भेजें, ताकि परीक्षा परिणाम में विलंब न हो। इसके बाद सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने यूजीसी द्वारा लागू दूरस्थ शिक्षा से संबंधित अधिनियम 2017 पर प्रकाश डाला।

डॉ. धर्मपाल ने बताया कि इग्नू की परीक्षाएं 01 जून 2019 से शुरू होने जा रही है। परीक्षा पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के हरियाणा में स्थापित किये गए सभी 29 परीक्षा केंद्रों के परीक्षा अधीक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अशोक कुमार अरोड़ा, आरएस जाखड़, एचके लाल, सीताराम शर्मा, गीता, जगजीत कौर, महेंद्र सिंह, गिरिराज, विक्रम सिंह, सुभाष चंद्र, मुकेश कुमार, डॉ. जेपी माजरा, डॉ. अनुज जुनेजा, हरिओम, जुझार सिंह, कृष्ण कुमार, डॉ. राजेश श्योकंद, मनीष कुमार उपस्थित हुए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी