बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश

दून वाटिका दून पब्लिक और दून इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 08:47 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:33 AM (IST)
बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश
बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश

जागरण संवाददाता, करनाल

दून वाटिका, दून पब्लिक और दून इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया। बच्चों ने प्रदूषण मुक्त और हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल प्रबंधन के सहयोग से सेक्टर 32 में निफा की ओर से संचालित केयर क्लासेस के लगभग 120 बच्चों को स्कूल में आमंत्रित कर उन्हें दीपावली के उपहार के रूप में ग्रीटिग कार्ड, सुंदर दीपक, प्रेरणादायक पुस्तकें और स्टेशनरी का सामान भेंट किया। इस मौके पर दून ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलजिद्र मोहन सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि दीपावली को अपनी परंपराओं के अनुसार मनाएं। प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संकल्प लें। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे निफा प्रधान प्रितपाल सिंह पन्नु, महासचिव प्रवेश गाबा और करनाल गो ग्रीन प्रोजेक्ट के निदेशक राजीव मल्होत्रा ने दून स्कूल के बच्चों के मानवीय मूल्यों, सहयोग और राष्ट्रभक्ति की भावना की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी