बच्चों को मौलिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र, नि¨सग : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 08:27 PM (IST)
बच्चों को मौलिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक
बच्चों को मौलिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र, नि¨सग : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में खंड स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के 222 बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजीव बुटानी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया है। बच्चों को किसी प्रकार की कठिनाई महसूस होने पर 1098 पर संपर्क करना चाहिए। वहीं महिलाओं के लिए जारी 1091 हेल्पलाइन नंबर का जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य उमा रेड्डू, जिला संयोजक सियाराम शास्त्री के अनुसार निबंध प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पूजा वर्मा प्रथम व दूसरे स्थान पर काजल रही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांभली की राखी तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन में शिवानी सांभली प्रथम कोमल बस्तली द्वितीय व नि¨सग के कन्या स्कूल की सरिता ने तृतीय स्थान पाया। भाषण में राजेश सांभली प्रथम, प्राची जुंडला द्वितीय, अंजू नि¨सग में तृतीय रही। प्रश्नोत्तरी में नि¨सग लड़के प्रथम, जुंडला कन्या स्कूल द्वितीय व राजकीय उच्च विद्यालय बालू तृतीय स्थान पर रहा। वाद विवाद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या स्कूल नि¨सग प्रथम,बस्तली द्वितीय, जुंडला कन्या स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। नाटक में सांभली स्कूल प्रथम, नि¨सग कन्या द्वितीय, कन्या जुंडला तृतीय स्थान पर कविता गायन में सिमरन नि¨सग से प्रथम, मनीषा मंजूरा द्वितीय और आरती सांभली तृतीय रही। वहीं पें¨टग में काजल सांभली प्रथम, विशाल, मंजूरा द्वितीय व तन्नु नि¨सग तृतीय रही। पीपीटी में नि¨सग प्रथम, बस्तली द्वितीय व तृतीय रही। डॉक्यूमेंट्री फिल्म सोशल इश्यू में नि¨सग कन्या स्कूल प्रथम, सांभली ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री की मन की बात के तहत नकल रहित शिक्षा हेतु प्रेरित भी किया। इस मौके पर हर¨पद्र ¨सह ढिल्लों, दर्शना, रामपाल शास्त्री, शांति स्वरूप, अलका ममता, सुषमा मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी