सीजीसी ने की शहर की समस्याओं पर चर्चा

मीटिग में कानून व्यवस्था उप समिति की प्रधान निरूपमा सदर ने कहा कि ई-रिक्शा को नंबर अलॉट किए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 02:15 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 02:15 AM (IST)
सीजीसी ने की शहर की समस्याओं पर चर्चा
सीजीसी ने की शहर की समस्याओं पर चर्चा

जागरण संवाददाता, करनाल :

सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक करनाल क्लब में चेयरमैन सत्येंद्र मोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा सुधार, उपभोक्ता संरक्षण, कानून व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, नगर स्वच्छता, विद्युत, महिला एवं बाल कल्याण तथा एनएच-44 व टोल प्लाजा को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर एसके गोयल ने बैंकों में उपभोक्ताओं के लिए सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बैकों में उपभोक्ताओं के लिए शौचालयों की उचित व्यवस्था नहीं है। बैंकों व सिविल अस्पताल में सीनियर सिटीजन के लिए अलग लाइन होनी चाहिए। मीटिग में कानून व्यवस्था उप समिति की प्रधान निरूपमा सदर ने कहा कि ई-रिक्शा को नंबर अलॉट किए जाने चाहिए ताकि कोई घटना होने पर या अन्य जानकारी प्राप्त करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने की जरूरत है, जिसके लिए समय-समय पर उनकी काउंसिलंग की आवश्यकता है। स्कूलों में होने वाली पीटीएम में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के व्यवहार पर भी चर्चा होनी चाहिए। उपभोक्ता संरक्षण उप समिति के सचिव संजय बतरा ने बताया कि एनएच 44 पर तीन टोल प्लाजा है, इनके रेट कम किए जाने चाहिए, क्योंकि सड़कों की हालत खस्ता है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा व करनाल रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की सूची उन्होंने सांसद को सौंप दी है। इस मौके पर सचिव एसके शर्मा, संरक्षक प्रमोद गुप्ता, संदीप लाठर, केके पुरी, डीएन अरोड़ा, महेश शर्मा, एपीएस चोपड़ा, हरविद्र कौर, ओपी सचदेवा, दीवान कुलदीप चोपड़ा, संयोजक रजनीश चोपड़ा व जेआर कालड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी