सीबीएसई ने बच्चों को दिया समर सरप्राइज, छात्राओं ने पाई सफलता

मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। ये कहावत 12वीं की परीक्षा में शानदार अंक पाकर बच्चों ने सच साबित कर दी। दोपहर को जैसे ही सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आया विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। अपना रिजल्ट देखते ही बच्चों ने एक-दूसरे को फोन करने शुरू कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 02:42 AM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 08:46 AM (IST)
सीबीएसई ने बच्चों को दिया समर सरप्राइज, छात्राओं ने पाई सफलता
सीबीएसई ने बच्चों को दिया समर सरप्राइज, छात्राओं ने पाई सफलता

जागरण संवाददाता, करनाल : मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। ये कहावत 12वीं की परीक्षा में शानदार अंक पाकर बच्चों ने सच साबित कर दी। दोपहर को जैसे ही सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आया, विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। अपना रिजल्ट देखते ही बच्चों ने एक-दूसरे को फोन करने शुरू कर दिए।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने विद्यार्थियों को सरप्राइज देते हुए समय से पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। करनाल जिले में 98 स्कूलों के लगभग 21,240 बच्चों में से 85 फीसद विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। एक बार फिर छात्राओं ने काबलियत के दम पर खुद को आगे रखा। लड़कियों का पास प्रतिशत 89.31 तो लड़कों का 79.99 प्रतिशत रहा। ओवरऑल परीक्षा परिणाम 85.01 प्रतिशत रहा।

परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

सारिका के आ‌र्ट्स में 98.6 फीसद अंक

प्रकाश पब्लिक स्कूल की सारिका ने आ‌र्ट्स से 98.6 जबकि जागृति ने कॉमर्स में 97.6 फीसद अंक हासिल किए। प्रताप पब्लिक स्कूल जरनैली गेट की चेष्टा ने 97.8, जोबनप्रीत ने 97.2, हर्ष गर्ग ने 96.2 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 के वासु ने 98.2, गुनीत कौर ने 97, ईशान गोयल ने 98.6 फीसद अंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। जेपीएस अकादमी असंध की छात्रा मानवी ने विज्ञान संकाय में 98.6 जबकि ओपीएस की सृष्टि ने 91.8, श्रेया ने 91.2 और आदिति गुप्ता ने 90.2 फीसद अंक हासिल किए।

साइबर कैफे पर रही भीड़

परिणाम देखने के लिए साइबर कैफों पर विद्यार्थियों की भीड़ रही। परिणाम 20 मई के बाद जारी किए जाने की संभावना थी, लेकिन बोर्ड ने समय से पहले रिजल्ट घोषित दिया। एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड के छात्रों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स तथा आ‌र्ट्स संकायों में परचम लहराया। नॉन मेडिकल में नमन 94.2 और मेडिकल संकाय में पलक ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सिमर ने 86.6 फीसद अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रथम ने 84.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

वाणिज्य संकाय में पूजा 93.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, यशनीत 93 फीसद अंकों के साथ द्वितीय व स्मृति 91.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही। नॉन मेडिकल में 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ यश अरोड़ा दूसरे तथा कमल 86.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

आ‌र्ट्स संकाय में मणिका ने (87 प्रतिशत अंक) प्रथम स्थान प्राप्त किया, भावुक ने (86 प्रतिशत) दूसरे तथा ज्योत्सना (88 फीसद) तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्या हरजीत कौर चावला, चेयरमैन दीवान कुलदीप सिंह चोपड़ा, उप चेयरमैन अचरण सिंह, मैनेजर व सचिव जीपी सिंह ने भी विद्यार्थियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

श्री रामचरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल

करनाल : सीबीएसई के 12वीं कक्षा के नतीजों में श्री राम चरित मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के निदेशक ने अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा करा उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि गौतम ने 91, साक्षी ने 89, सक्षम ने 88, कोमल ने 86, लविश ने 82, आर्यन ने 82, शुभम राणा ने 82 व तनु ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर अध्यापक सुमन चौहान, सुमित, मनीषा, महक, श्रुति, शिखा, मुक्ता, पीयूष, रजनी मौैजूद रहे।

श्री कृष्णा परनामी स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। इसी तरह, आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नॉन मेडिकल संकाय में प्रथम गुप्ता ने 94.4, सुमत व हर्षल ने 94.2 तथा आयुषी ने 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं गुरलीन कौर ने 92.8 व मयंक ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स संकाय में मुस्कान गोयल को 96.4, खुशी गुप्ता 96.2, नंदिनी 95.4, पलक ने 93.6 व शगुन को 93.6 प्रतिशत अंक मिले।

निशान पब्लिक स्कूल की छात्रा संजना को 97, लावन्या को 94, जसनीत कौर 93 और तनिष गुप्ता को 91 प्रतिशत अंक मिले। सभी संकायों के छात्रों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। स्कूल में सात छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 14 ने 80, 20 विद्यार्थियों ने 70 और 21 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल

एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल करनाल का ओवरआल रिजल्ट 96.8 फीसद रहा। मेडिकल व नान मेडिकल में ओंकार शिदे ने 97.4, शिवाली ने 95.6, नीतिका ने 93.6, रिदम ने 93.6, इशिता ने 93.2, मोहित राणा ने 92.2, सुनेना ने 90.4, हेमंत चोपड़ा ने 90.4, निशा नरवाल ने 92.4, रजत गुप्ता ने 91.2, कॉमर्स स्ट्रीम में धीरज ने 96.2, साहिल सैनी ने 95.2, आस्था ग्रोवर ने 94.6, गीतिका ने 91.6, यशिका वर्मा 96, गुनीत ने 95.8, अनमोल छाबड़ा ने 94.6, कमनप्रीत ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रेसीडेंट सुनील चावला, मैनेजर रूप नारायण चांदना, एडमिनिस्ट्रेटर योगेश भुगरा, प्रधानचार्य पीडी शर्मा ने बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी