कैंसर दिवस आज, मिलकर जगाएंगे जागरूकता की अलख

जेसीआइ करनाल एजाइल की महिला विग जेसीआरटी व विर्क अस्पताल की ओर से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चार फरवरी को जागरूकता अभियान की शुरूआत की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 08:09 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 08:09 AM (IST)
कैंसर दिवस आज, मिलकर जगाएंगे जागरूकता की अलख
कैंसर दिवस आज, मिलकर जगाएंगे जागरूकता की अलख

जागरण संवाददाता, करनाल

कैसर से मिलकर जंग लड़ने के संदेश के साथ जेसीआइ करनाल की महिला विग जेसीआरटी और विर्क अस्पताल ने जागरूकता की मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चार फरवरी को बहुस्तरीय अभियान की शुरूआत की जाएगी। 2020 में पूरे साल करनाल की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर व सरवाइकल कैंसर के प्रति जागृत किया जाएगा।

जेसीआरटी की चेयरपर्सन रीतू सुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार फरवरी को दोपहर दो बजे विर्क अस्पताल में इस कैंपेन का शुभारंभ किया जाएगा। कैंसर सर्जन डा. प्रदीप टिन्ना और महिला रोग विशेषज्ञ डा. हरप्रीत कौर अभियान की शुरूआत करेंगे। समय-समय पर अस्पताल में शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा अलग-अलग संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। डा. प्रदीप टिन्ना व डा. हरप्रीत कौर का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर की वजह से हर वर्ष दुनिया में अनेक महिलाओं की मौत हो रही है। भारत में भी यह आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। अभियान के दौरान कैंसर के कारणों, लक्षणों व उपायों के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका मधु कटारिया अदा करेंगी।

chat bot
आपका साथी