अधिक से अधिक करें मतदान

विधानसभा चुनाव में प्रत्येक नागरिक को मतदान करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 08:52 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:13 AM (IST)
अधिक से अधिक करें मतदान
अधिक से अधिक करें मतदान

संवाद सूत्र, नीलोखेड़ी : विधानसभा चुनाव में प्रत्येक नागरिक को मतदान करना होगा। युवाओं और महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है कि सही नेता का चयन करें, जिससे कि क्षेत्र के विकास को गति मिल सके। युवाओं को अधिक से अधिक वोट के लिए जागरूक करना होगा। चुनाव में एक-एक वोट कीमती

गायिका सोनिया शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अच्छा उम्मीदवार चुनकर मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए। एक-एक वोट कीमती होता है और हम सभी को ईमानदार प्रत्याशी चुनना चाहिए। वही अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सकता है। प्रत्याशी का कद नहीं, उसका काम का आकलन करना चाहिए। अधिक से अधिक मतदान करना होगा

महर्षि दयानंद कन्या गुरुकुल विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता मलिक ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करना होगा। किसी लालच और दबाव में आकर वोट न डालें। मतदान करते समय सोच-समझकर प्रत्याशी का चयन करें। हर वोट कीमती होता है। जातपात से परहेज करना होगा

सपना ग्रोवर ने कहा कि मतदान करते समय जात-पात से परहेज करना होगा। वोट ऐसे प्रत्याशी को दें, जो हलके में एक समान विकास कराए। उन्होंने कहा कि हमें ईमानदार प्रत्याशी को चुनकर विधानसभा में भेजना चाहिए। यदि मतदाता भय और दबाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे तो सही प्रत्याशी का चयन नहीं कर पाएंगे। समझदारी पर भविष्य निर्भर

गायिका सुजाता गोयल के अनुसार अपने पसंद के नेता का चुनाव करने का मौका पांच साल में एक बार मिलता है। मतदाता की आज की समझदारी पर भविष्य निर्भर करता है। हमें सोच-समझकर वोट डालना चाहिए।

chat bot
आपका साथी