विकास कार्यो के लिए पहली बार एक लाख करोड़ का रखा गया बजट : मनोहर लाल

जागरण संवाददाता, करनाल प्रदेश के इतिहास में विकास कार्यों के लिए पहली बार एक लाख करोड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 May 2017 03:00 AM (IST)
विकास कार्यो के लिए पहली बार एक लाख करोड़ का रखा गया बजट : मनोहर लाल
विकास कार्यो के लिए पहली बार एक लाख करोड़ का रखा गया बजट : मनोहर लाल

जागरण संवाददाता, करनाल

प्रदेश के इतिहास में विकास कार्यों के लिए पहली बार एक लाख करोड़ रूपये का बजट रखा गया है ताकि प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य निर्धारित समय सीमा के तहत पूरे किए जा सकें। यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम के तहत होने वाली 20 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास पट्टों के अनावरण के उपरांत कही। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से 27 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया है, जिसमें 20 परियोजनाएं नगर निगम से संबंधित हैं। इनके विकास कार्यों पर 14 करोड़ 54 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी।

6.82 करोड़ की लागत से तैयार पीजी ब्लाक का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से पंडित ¨चरजी लाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक और आठ कक्षाओं के नए भवन का उद्घाटन किया है तथा नीलोखेड़ी के राजकीय इंजीनिय¨रग कॉलेज में सभी छात्राओं के लिए लगभग 5 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बने होस्टल का उद्घाटन भी किया। शिलान्यासों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री ने करनाल में लगभग 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33 केवी सब-स्टेशन, एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले काछवा के खंड स्तरीय स्टेडियम, 4 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से इंद्री के स्वी¨मग पुल, एक करोड़ 97 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मुनक के नए ब्लॉक कार्यालय, एक करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कुंजपुरा के नये ब्लॉक कार्यालय का भी शिलान्यास किया

chat bot
आपका साथी