बिजली संबंधी समस्याएं दूर करने पर किया मंथन

जागरण संवाददाता, करनाल : सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की बिजली उपभोक्ता उप समिति की बैठक सेक्टर 12 राजीव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 06:43 PM (IST)
बिजली संबंधी समस्याएं दूर करने पर किया मंथन
बिजली संबंधी समस्याएं दूर करने पर किया मंथन

जागरण संवाददाता, करनाल : सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की बिजली उपभोक्ता उप समिति की बैठक सेक्टर 12 राजीव गांधी विद्युत सदन में वाइस चेयरमैन प्रो. बीआर गुलाटी की अध्यक्षता में हुई। शहर की विभिन्न बिजली संबंधी समस्याओं को एसई एके रहेजा के समक्ष रखा गया।

मुख्य रूप से सेक्टर छह में कुछ एरिया में मीटर बाहर लगाना, राजीव गांधी विद्युत सदन में पार्किंग एरिया में शैड लगवाना, अघोषित बिजली कट, गलत री¨डग के कारण बिजली बिल ज्यादा आना, ट्रांसफार्मरों पर जीओ स्विच, प्राइवेट सेंटरों पर बिल से अधिक पैसे लिए जाना तथा कर्मचारियों की कमी से वजह से लोगों को रही परेशानी पर चर्चा की गई।

घरों में मीटर लगाने का कार्य शीघ्र हो जाएगा पूरा : रहेजा

एसई एके रहेजा ने कहा कि सेक्टर छह में कुछ घरों में मीटर बाहर लगाए जाने बाकी हैं, यह कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटों से लोगों को छुटकारा मिलेगा। कट लगाने से पहले बिजली विभाग की ओर से सूचित किया जाएगा। मीटर री¨डग गलत होती है तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मरों पर जीओ स्विच लगाए जा रहे हैं, इससे बिजली आपूर्ति में सुविधा होगी। ट्रांसफार्मरों की विभाग के पास कमी नहीं है। खराब होने पर तुरंत बदला जाएगा। बदलने में देरी होती है तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर एक्सईएन धर्म सुहाग, एसडीओ राजीव ढिल्लो, संदीप कुमार, उप समिति प्रधान केके शर्मा, सचिव कुंदनलाल, प्रो. एसएस बरगोटा, संरक्षक प्रमोद गुप्ता, वीके बंसल, डॉ. एसके शर्मा व परमजीत आहूजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी