तीन महीने में जिले के श्मशान घाटों को होगा सुंदरीकरण

सरकार की शिवधाम नवीनीकरण स्कीम के तहत जिले के शहरी व ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Mar 2018 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Mar 2018 07:57 PM (IST)
तीन महीने में जिले के श्मशान घाटों को होगा सुंदरीकरण
तीन महीने में जिले के श्मशान घाटों को होगा सुंदरीकरण

जागरण संवाददाता, करनाल : सरकार की शिवधाम नवीनीकरण स्कीम के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के श्मशान घाटों का कायाकल्प होगा। यहां चहारदीवारी, एक शेड, रोड से शेड तक जाने का पक्का रास्ता व पीने और हाथ धोने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जानी है।

बुधवार को हुई बैठक में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी हो या ग्रामीण सभी जगह के शिवधाम (श्मशान घाट) 100 प्रतिशत सुंदर व सुविधायुक्त बनाए जाने हैं। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम व नगर पालिकाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग अपने-अपने फंड से शिवधाम यानि श्मशान घाटों को रेनोवेट करवाएंगे। बैठक में एसडीएम घरौंडा मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम करनाल नरेंद्र पाल मलिक व नगराधीश इशा कांबोज उपस्थित रहीं।

पंचायती राज विभाग 30 करोड़ से 557 श्मशानों को करेगा रेनोवेट

पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता रामफल ने बताया कि जिले में पंचायतों की संख्या 382 है। इनमें 557 श्मशान घाट हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के श्मशान घाटों की रेनोवेशन पर अनुमानित 30 करोड़ रुपये खर्च आएगा। नगर निगम के अधीक्षण अभियंता रमेश मढान ने बताया कि निगम क्षेत्र में 23 शमशान घाट हैं। इनमें से 15 में उपरोक्त सभी सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं, शेष 8 में सुविधाएं मुहैया करवाई जानी हैं।

chat bot
आपका साथी