अनाज का स्टॉक देखने गए चौकीदार को पीटा, कार भी तोड़ी

डीएफएससी के स्टॉक को देखने गए एक चौकीदार पर चार-पांच युवकों ने हमला कर दिया और उसकी कार भी तोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 09:05 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 09:05 AM (IST)
अनाज का स्टॉक देखने गए चौकीदार को पीटा, कार भी तोड़ी
अनाज का स्टॉक देखने गए चौकीदार को पीटा, कार भी तोड़ी

संस, घरौंडा : डीएफएससी के स्टॉक को देखने गए एक चौकीदार पर चार-पांच युवकों ने हमला कर दिया और उसकी कार भी तोड़ दी। चौकीदार सीता राम ने बताया कि वह डीएफएससी विभाग में चौकीदार है। हर रोज की तरह वह रात के समय ड्यूटी पर आया हुआ था और अपनी गाड़ी लेकर विभाग के जमा किए गए अनाज के स्टॉक को देखने के लिए गया, जहां वह अपनी कार से उतरा ही था कि चार-पांच युवक आए और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी कार भी तोड़ी तो कुछ देर बाद मोटसाइकिल पर सवार होकर एक ओर युवक आया और उसने भी मारपीट की। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी