स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें शहरवासी : राजवंती

स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। गुरुद्वारा रोड के साथ-साथ आसपास की कालोनियों में लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान का नेतृत्व स्वच्छ भारत मिशन की मोटिवेटर राजवंती व परमिद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जहां पर साफ-सफाई होती हैं वहां पर भगवान का वास होता है। यदि हम अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ रखेंगे तो स्वच्छता होगी बीमारियों से भी निजात मिलेगी। राजवंती व परमिद्र सिंह ने घरों के शौचालयों के पाइपों को नालियों में डाला हुआ था। उन्होंने इन पाइपों को हटाने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:59 AM (IST)
स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें शहरवासी : राजवंती
स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें शहरवासी : राजवंती

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। गुरुद्वारा रोड के साथ-साथ आसपास की कालोनियों में लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान का नेतृत्व स्वच्छ भारत मिशन की मोटिवेटर राजवंती व परमिद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जहां पर साफ-सफाई होती हैं, वहां पर भगवान का वास होता है। यदि हम अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ रखेंगे तो स्वच्छता होगी, बीमारियों से भी निजात मिलेगी। राजवंती व परमिद्र सिंह ने घरों के शौचालयों के पाइपों को नालियों में डाला हुआ था। उन्होंने इन पाइपों को हटाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नपा सचिव पवित्र गुलिया, सफाई दरोगा गीता रानी, परमिद्र सिंह, राजवंती मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी