बू अली शाह कलंदर की शान में निकाली शोभायात्रा

दरबार श्री कलंदर साहिब चांद सराय की ओर से हजरत बू अली शाह कलंदर साहिब का सालाना उर्स एवं भंडारा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। गुरू रामकरण की अगुवाई में शोभायात्रा में सबसे आगे घुड़सवार पंखे लेकर चले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 08:39 AM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:35 AM (IST)
बू अली शाह कलंदर की शान में निकाली शोभायात्रा
बू अली शाह कलंदर की शान में निकाली शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, करनाल: दरबार श्री कलंदर साहिब चांद सराय की ओर से हजरत बू अली शाह कलंदर साहिब का सालाना उर्स एवं भंडारा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। गुरू रामकरण की अगुवाई में शोभायात्रा में सबसे आगे घुड़सवार पंखे लेकर चले। उनके पीछे हजारों श्रद्धालु मुबारक चादर लेकर कलंदरी गेट स्थित दरगाह पहुंचे। शोभायात्रा का जगह-जगह पर फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया। सर्व धर्म एकता की प्रतीक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। गुरु रामकरण व गद्दी नशीन रवि साईं ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर कलंदर साहब की दरगाह पर चादर चढ़ाई और अमन- शांति की दुआ मांगी। इस मौके पर भंडारा भी लगाया गया। रात को अंदर साहब की दरगाह पर कव्वालियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सूफी गायकों द्वारा बू अली शाह कलंदर साहब की शान में कव्वालियां पेश की गई। इस मौके पर प्रचार सचिव तरनजीत सिंह, परमवीर मराठा, सुभाष गुप्ता, जगमोहन शर्मा, धर्मपाल राठौर, रणजीत सिंह, सुभाष खुराना, राकेश शर्मा, वीरेंद्र सलूजा व वीरू कल्याण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी