मांगो को लेकर आशा वर्कर्स ने जुंडला पीएचसी में दिया धरना

संवाद सूत्र जलमाना कोविड 19 के तहत आशा वर्कर द्वारा किये जा रहे कार्यों व मांगो को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:34 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:34 AM (IST)
मांगो को लेकर आशा वर्कर्स ने जुंडला पीएचसी में दिया धरना
मांगो को लेकर आशा वर्कर्स ने जुंडला पीएचसी में दिया धरना

संवाद सूत्र, जलमाना : कोविड 19 के तहत आशा वर्कर द्वारा किये जा रहे कार्यों व मांगो को लेकर आशा वर्कर ने स्थानीय पीएचसी में धरना दिया। धरने की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुमन ने की। वहीं धरने का संचालन प्रधान अनीता की देख रेख में किया गया। आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व प्रधान सुमन ने बताया कि उनकी मांग है कि कोविड़ 19 के चलते आशाओं को दिए जाने वाला एक हजार रुपये का इंसेंटिव जब तक कोरोना है, तब तक जारी रखा जाए। इसी के साथ संक्रमित हो रही आशाओं और परिवार की आर्थिक मदद की जाए। प्रधान अनिता ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार 14 तारीख पीएचसी में धरना जारी रहेगा। इस मौके पर आशा वर्कर सुषमा, सुमन, अनीता, बबली, परमजीत, सलमा, सीमा, मीना, कविता सहित अन्य आशा वर्कर मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी