आर्य सीनियर सेकेंडरी विद्यापीठ जांबा में चलाया टीकाकरण अभियान

आर्य सीनियर सेकेंडरी विद्यापीठ जांबा में सामान्य अस्पताल द्वारा खसरा एवं रूबेला रोगों की रोकथाम के लिए टीका अभियान चलाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य जय प्रकाश आर्य ने कहा कि बच्चों को पैदा होने के बाद कई प्रकार बीमारियां हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि खसरा एक जानलेवा बीमारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 07:09 PM (IST)
आर्य सीनियर सेकेंडरी विद्यापीठ जांबा में चलाया टीकाकरण अभियान
आर्य सीनियर सेकेंडरी विद्यापीठ जांबा में चलाया टीकाकरण अभियान

संसू, नीलोखेड़ी : आर्य सीनियर सेकेंडरी विद्यापीठ जांबा में सामान्य अस्पताल द्वारा खसरा एवं रूबेला रोगों की रोकथाम के लिए टीका अभियान चलाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य जय प्रकाश आर्य ने कहा कि बच्चों को पैदा होने के बाद कई प्रकार बीमारियां हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि खसरा एक जानलेवा बीमारी है। उन बीमारियों से बचने के लिए खसरा व रूबेला का टीकाकरण किया जाता है। माता-पिता को चाहिए कि भयानक बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को खसरा व रूबेला का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इस अवसर पर शकुंतला, नम्रता, रेखा, डॉ. आशीष, राजिया व सुमन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी