कलाकारों ने चाप सिंह और रानी सोमवती के जीवन का किया चित्रण

श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान में सांग का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 08:10 AM (IST)
कलाकारों ने चाप सिंह और रानी सोमवती के जीवन का किया चित्रण
कलाकारों ने चाप सिंह और रानी सोमवती के जीवन का किया चित्रण

जागरण संवाददाता, करनाल : श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान में सांग का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सांगी संजय मलिक और उनकी टीम के कलाकारों ने चाप सिंह और रानी सोमवती के जीवन को पेश किया। रानी सोमवती की सूझ-बूझ ने अपने पति को फांसी की सजा से बचा लिया और सुनी बातों पर विश्वास कर फैसला लेने वाले राजा को भी सोचने पर विवश कर दिया। पूरी कहानी को दर्शकों के सामने पात्रों ने इस अंदाज में पेश किया कि लोग पुरानी यादों को ताजा कर ताली बजाने के लिए विवश हो गए। कलाकारों की टीम में सांगी संजय मलिक, मुकेश, राजू, प्रकाश, प्रदेशो, सोनू और भूरा शामिल रहे। इस अवसर पर सांग के संयोजक पालाराम पहलवान ने कहा कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वर्ष सांग का आयोजन किया जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों से सांगी अपनी टीम के साथ करनाल पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी तक निरंतर अलग-अलग किस्सों पर सांग का मंचन किया जाएगा। 19 फरवरी को राजबाला और उनकी टीम रागिनी की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर प्रधान अविनाश बंसल, मदन मोहन शर्मा, गौरव गर्ग, राधेश्याम गोयल, पालाराम पहलवान, रमेश जिदल, अनिल गोयल, कैलाश गुप्ता, विनोद भाटिया, काशीनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी