सरपंच के घर चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने गांव हेमदा के सरपंच के घर चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपित को गांव से गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को हेमदा के सरपंच ने पुलिस को घर में चोरी की शिकायत दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 07:14 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 07:14 AM (IST)
सरपंच के घर चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार
सरपंच के घर चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, करनाल : सदर थाना पुलिस ने गांव हेमदा के सरपंच के घर चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपित को गांव से गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को हेमदा के सरपंच ने पुलिस को घर में चोरी की शिकायत दी थी। मामले की जांच कर रहे एएसआइ विजय कुमार ने शक के आधार पर गांव के सागर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपित ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो जोड़ी टॉप्स, एक सोने का हार, मंगल सूत्र, चेन, चांदी का सिक्का व 7 हजार की नकदी बरामद कर ली है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशे का आदि है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी