Haryana News: अराइपुरा चौक जाम, सड़क पर अवैध कब्जों ने बढ़ाई लोगों की समस्या

अतिक्रमण और अवैध कब्जों के कारण सर्विस रोड का चौक और अराइपुरा रोड लोगों के लिए आफत बन चुका है। अराइपुरा रोड चौक से लेकर पनौड़ी रोड तक दिनभर ट्रैफिक जाम लगता है। ऐसी ही स्थिति हाईवे के सर्विस रोड पर भी होती है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 12 Mar 2023 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 12 Mar 2023 09:10 AM (IST)
Haryana News: अराइपुरा चौक जाम, सड़क पर अवैध कब्जों ने बढ़ाई लोगों की समस्या
चारों तरफ से वाहनों का आवागमन होने से जाम लगता है।

घरौंडा, संवाद सहयोगी। हाईवे के सर्विस रोड पर अराइपुरा रोड चौक को जाम से निजात नहीं मिल रही। चारो तरफ से होने वाली वाहनों की क्रासिंग के कारण चौक पर दिनभर ट्रैफिक जाम रहता है। वहीं, गलत दिशा में आने वाले भारी वाहनों और चौक पर हुए अतिक्रमण ने इस समस्या को अधिक बढ़ा दिया है। शहर के इस मुख्य चौक को जाम मुक्त करने के लिए प्रशासन के तरफ से कोई स्थाई प्रयास नहीं किये जा रहे।

अराइपुरा रोड क्रासिंग पर जाम

अतिक्रमण और अवैध कब्जों के कारण सर्विस रोड का चौक और अराइपुरा रोड लोगों के लिए आफत बन चुका है। अराइपुरा रोड चौक से लेकर पनौड़ी रोड तक दिनभर ट्रैफिक जाम लगता है। ऐसी ही स्थिति हाईवे के सर्विस रोड पर भी होती है। चौक पर करनाल की तरफ से आने वाले वाहनों के अलावा गलत दिशा में आने वाला ट्रैफिक, फ्लाई ओवर के अंडर पास क्रास कर बाइक व थ्री व्हीलर और अराइपुरा रोड से आने वाले वाहन इस क्रासिंग पर आकर फंस जाते है।

पैदल चलने वालों को रास्ता नहीं

चारों तरफ से वाहनों का आवागमन होने से जाम लगता है। चौक पर वाहन चालकों के बीच होने वाले अफरा तफरी कई बार हादसे का कारण भी बनती है। शहरवासी राकेश, मिंटू, परमजीत, सुखबीर, सतपाल व अन्य ने बताया कि चौक पर तीन दिशाओं से बड़े और भारी वाहनों की एंट्री होने के कारण लगातार जाम की स्थिति बनती है। हालत इस कदर खराब है कि पैदल आने जाने के लिए रास्ता नहीं मिलता।

अराइपुरा रोड का नहीं हुआ समाधान

शहर के अराइपुरा रोड के अधिकतर हिस्से पर अवैध कब्जे किये गए हैं। रिकार्ड के अनुसार सड़क के दोनों तरफ अवैध निर्माण होने की वजह से ये रास्ता सिकुड़ कर आधा ही बचा है। बची हुई सड़क पर रेहड़ियों और आटो का अतिक्रमण रहता है। वही सर्विस रोड के फुटपाथ पर थ्री व्हीलर के स्टैंड और चौक पर लगने वाली रेहड़ियों ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। पनौड़ी, अराइपुरा और कालरो जाने वाले थ्री व्हीलर दिनभर चौक पर खड़े रहते है जिस वजह से चौक पर जाम की स्थिति बनती है।

chat bot
आपका साथी