जेसीआई करनाल सिटी के प्रधान बने अनूप भारद्वाज

जेसीआई करनाल सिटी के नए प्रधान बनने के लिए रेड कारपेट में मीटिग का आयोजन किया गया। मीटिग को सीनियर सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से अनूप भारद्वाज को वर्ष 2020 के लिए नया प्रधान नियुक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 09:58 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 09:58 AM (IST)
जेसीआई करनाल सिटी के प्रधान बने अनूप भारद्वाज
जेसीआई करनाल सिटी के प्रधान बने अनूप भारद्वाज

जागरण संवाददाता, करनाल

जेसीआई करनाल सिटी के नए प्रधान बनने के लिए रेड कारपेट में मीटिग का आयोजन किया गया। मीटिग को सीनियर सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से अनूप भारद्वाज को वर्ष 2020 के लिए नया प्रधान नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी मुकेश बंसल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस गिरीश अरोड़ा रहे। विशिष्ट अतिथि लैबोरेट्री के एमडी राजीव मुकुल रहे। जबकि विशेष अतिथि प्रशांत, दविदर गोयल व सन्नी राणा रहे। वर्ष 2019 के प्रधान पुनीत जैन ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की। अनूप भारद्वाज ने नए पद की जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए बताया कि संस्था हमेशा से समाज में अच्छे एवं सामाजिक कार्य के लिए पहचानी जाती है। मुख्य अतिथि गिरीश अरोड़ा ने कहा कि जेसीआई करनाल सिटी समाज की बेहतरी के लिए कार्य करती है। कार्यकारिणी में नरेश गुप्ता को सचिव और राजीव गोयल कैशियर पद की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर राजेश गर्ग, सुनील गुप्ता, एपीएस चोपड़ा, ओम भारद्वाज, कृष्ण लाल तनेजा, अवनीश, डॉ. अर्शदीप, मुनीश बंसल, नरेश गुप्ता, आरती गर्ग, निशु सिगला, रेनू भारद्वाज, सुमन मनचंदा, संगीता गुप्ता व सुमन चौधरी उपस्थिति रहीं।

chat bot
आपका साथी