नाके पर पशु तस्करों ने नहीं रोकी गाड़ी, पीछा कर पकड़ा

पशु तस्करों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है जिसके चलते अब पुलिस को भी ठेंगा दिखाया जाने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 06:33 AM (IST)
नाके पर पशु तस्करों ने नहीं रोकी गाड़ी, पीछा कर पकड़ा
नाके पर पशु तस्करों ने नहीं रोकी गाड़ी, पीछा कर पकड़ा

जागरण संवाददाता, करनाल : पशु तस्करों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है, जिसके चलते अब पुलिस को भी ठेंगा दिखाया जाने लगा है। ऐसा ही एक मामला काछवा रोड आरओबी के पास देखने को मिला, जहां पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए रोके जाने का ईशारा करने पर भी पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी दौड़ा ली, जिसे पीछा कर काबू किया गया। ईएएसआइ नफे सिंह ने बताया कि रामनगर पुलिस थाना में गुप्त सूचना मिली थी कि काछवा की ओर से देरशाम पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद नाके पर एक महिद्र पिक अप गाड़ी आई तो उसे रोके जाने के लिए पुलिस कर्मियों ने ईशारा किया। गाड़ी में सवार तस्करों ने गाड़ी रोकने के बजाय नाके को पार करते हुए दौड़ा ली। पुलिस टीम ने इसका पीछा किया तो करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर उन्हें काबू कर लिया। गाड़ी चालक की पहचान गंगोह, उत्तरप्रदेश निवासी चांद अमियान के तौर पर हुई तो वहीं, पीछे खड़े व्यक्ति ने अपना नाम गंगोह वासी इकबाल बताया। उनके साथ एक अन्य भी गाड़ी में सवार था। पुलिस ने तीनों को काबू करने उपरांत गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 11 मवेशी ठूंसे पाए गए, जिन्हें मुक्त कराया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी