कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

एसडीएम सुमित सिहाग ने बताया कि जिस तरह से इस बार कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप फैला है उसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । मास्क न लगाने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह घर पर रहे सुरक्षित रहे। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 07:10 AM (IST)
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

संवाद सूत्र, गढ़ी बीरबल : एसडीएम सुमित सिहाग ने बताया कि जिस तरह से इस बार कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप फैला है उसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । मास्क न लगाने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह घर पर रहे सुरक्षित रहे। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है। लोगों से लॉकडाउन के सभी नियमों और सरकार द्वारा दी गई कोरोना वायरस से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को मास्क लगाने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए तथा सोशल डिस्टेंसिग जरूरी है। इसके लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। वहीं कुछ सामाजिक संगठन और समाज के प्रतिष्ठित लोग भी इस कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं। शुक्रवार को बजाज फार्म हाउस के ओनर व समाजसेवी सुदर्शन बजाज ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए एक लाख एक हजार की राशि का चेक करनाल के उपायुक्त के नाम इंद्री एसडीएम सुमित सिहाग को दिया। इस अवसर पर सुदर्शन बजाज ने बताया कि उन्होंने यह राशि इसलिए दी है कि इससे कोरोना महामारी से निपटने के लिए जरूरतमंदों को जरूरी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त सक्षम लोगों को आगे आकर इस महामारी से निपटने के लिए जो भी संभव हो सके मदद करके देश तथा लोगों के हित में अपना योगदान देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी