बल्ला की आरती के 483 अंक

आंख में आंसू लिए आरती की मां राखी ने जब यह शब्द बोले तो आरती से भी आंख से आंसू रोक नहीं रोक सकी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 07:30 AM (IST)
बल्ला की आरती के 483 अंक
बल्ला की आरती के 483 अंक

दलसिंह मान, बल्ला

हम पांचवी पास हैं तो क्या बेटी ने हरियाणा में हमारा नाम रोशन कर दिया है। आंख में आंसू लिए आरती की मां राखी ने जब यह शब्द बोले तो आरती से भी आंख से आंसू रोक नहीं रोक सकी। मां ने बेटी को बाहों में समेट लिया और लाडली के माथे को चूम कर बोली कि मेरे परिवार का नाम रोशन करने वाली बेटी ने मेरे घर में जन्म लिया है। आरती भी कम नहीं थी तुरंत बोली अंकल बैठो चाय लो प्लीज..।

आरती आज खुशी थी क्योंकि उसने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 483 अंक हासिल किए थे। पिता सुशील कुमार किसान हैं और मां राखी घर का कामकाज देखती हैं। बेटी के पालन पोषण में मां-बाप दोनों अधिक से अधिक ध्यान रखते हैं। पिता सुशील ने बताया कि हम तो पांच पास हैं लेकिन बेटी से उम्मीद हैं कि बढ़ी होकर सीए बनेगी। आरती का सपना है कि वह सीए बनेगी और माता-पिता जिन हालातों में उसे पढ़ा रहे हैं उसे कभी भूलेगी नहीं। आरती कहती हैं कि हमे पढ़ाई के समय केवल पढ़ाई करनी चाहिए। पिता परिवार की जिम्मेदारी देख रहे हैं, उसे मालूम है कि पिता काफी मेहनत करके स्कूल की फीस भर रहे हैं। आरती ने दूसरे बच्चों को भी पढ़ाई में अव्वल आने का संदेश दिया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी