सी-विजिल एप पर आई 61 शिकायतें, आठ फर्जी, 53 पर कार्रवाई

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें भी लगातार बढ़ने लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:13 AM (IST)
सी-विजिल एप पर आई 61 शिकायतें, आठ फर्जी, 53 पर कार्रवाई
सी-विजिल एप पर आई 61 शिकायतें, आठ फर्जी, 53 पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, करनाल

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें भी लगातार बढ़ने लगी हैं। इस तरह की शिकायतों के निपटारे के लिए बनी सी-विजिल एप पर आचार संहिता लागू होने से अब तक जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 61 शिकायत दर्ज हो चुकी हैं। ज्यादातर शिकायतें बिना अनुमति पोस्टर-बैनर लगाकर प्रचार करने की आ रही हैं। इनमें से आठ शिकायतों को फर्जी पाए जाने पर ड्रॉप किया गया। 53 शिकायतें बची, जिन पर 100 मिनट में कार्रवाई की गई। सी-विजिल एप से आचार संहिता के उल्लंघन पर फील्ड वर्क के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 टीमें हैं। हर टीम में 1-1 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, क्लर्क और पुलिसकर्मी को शामिल किया है। आम आदमी भी कर सकता है शिकायत

सी-विजिल पर आम आदमी भी शिकायत कर सकता है। उसे यह एप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी होगी। एप में फोटो और वीडियो के दो विकल्प हैं। फोटो के साथ-साथ दो मिनट का वीडियो भी अपलोड किया जा सकता है। एप पर राजनीति से जुड़ा हुआ किसी भी प्रकार के पैसों का लेन-देन। बिना अनुमति के लगाए जा रहे पोस्टर और बैनर। बिना अनुमति के वाहनों पर लगाए जाने वाले लाउड स्पीकर। अवैध रूप से बांटी जा रही शराब और आचार संहिता उल्लंघन करने से संबंधित कोई भी शिकायत डाल सकते हैं। शिकायतों का किया जा रहा समाधान

एडीसी अनिश कुमार यादव ने कहा कि आचार संहिता को लेकर किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो इसके लिए सी विजिल एप चलाई जा रही है। इस एप पर आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। एप पर जो भी शिकायतें आ रही हैं तय समय में ही उनका समाधान किया जा रहा है। शहर में अगर किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो शहर के लोग निडर होकर एप पर शिकायत दर्ज कराएं।

chat bot
आपका साथी